बरेली। पुरानी कहावत है कि पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय 20 साल पहले का था, और अगला सबसे अच्छा समय आज का समय ही है। जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए पेड़ लगाना सबसे आसान और सस्ता उपाय माना जाता है। इसी विचारधारा को लेकर बरेली के विभिन्न विकास क्षेत्रों में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे और मौजूदा समय में बदायूँ के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने क्यारा ब्लॉक के शिक्षामित्र संघ के कैंप कार्यालय पर पहुँच कर पौधारोपण किया।
उनके द्वारा इस कार्यालय के संयोजक धर्मेंद्र पटेल से कार्यालय परिसर में लगे तमाम पौधों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम द्वारा संयोजक धर्मेंद्र पटेल से कहा गया कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा तब वह इस कार्यालय में आकर पौधों की गति देखते रहेंगे। इस अवसर पर बीईओ मनोज राम ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षारोपण का एक महत्वपूर्ण स्थान है, जिसकी एक लंबी परंपरा और इतिहास है।
‘पंचवटी’ की प्रसिद्ध प्रथा में घरों के आसपास या गांवों में जीविका की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ लगाना शामिल है। वर्षों से, अशोक जैसे कई राजाओं ने सड़कों के किनारे पेड़ लगाए, जबकि मुगलों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में उद्यान विकसित किए। वृक्षारोपण की सफलता के लिए सही समय का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कोई व्यक्ति या समूह सही समय पर वृक्षारोपण करता है तो निश्चित ही पौधा, पेड़ की शक्ल ले सकेगा और उसको बढ़ता हुआ देख हमें भी आत्मसंतुष्टि और खुशी मिलेगी।
मानसून के समय में बारिश की वजह से भूमि को प्रकृति का विशेष आशीर्वाद मिलता है, इस समय में यदि पौधों को धरती में रोपा जाए तो वह रोपे हुए पौधे अपनी जड़ें भूमि में आसानी से जमा लेते हैं जिससे इन्हे पनपने में भी आसानी रहती है। जिसके बाद अगर थोड़ा सा ध्यान और दे दिया जाए तो ये हमारे वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाने में हमारे सहायक भी होते हैं। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के कैंप कार्यालय में सुरज सक्सेना, विजय सिंह, अचल सक्सेना, नरेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, आदि शिक्षामित्र भी मौजूद रहे।