बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए कॉपियों का रंग एक बार फिर से बदल दिया गया है। इस बार हाईस्कूल की कॉपियां मजेंटा पिंक (रानी व गुलाबी रंग का मिश्रण) और इंटरमीडिएट की भूरे रंग की होंगी। इसके अलावा कई और बदलाव किए गए हैं। सभी बदलाव के साथ कॉपियों की छपाई का काम शुरू हो गया है। छपाई के बाद फरवरी तक सभी जिलों में कॉपियां पहुंच भी जाएंगी। नकल की दुष्प्रवृत्ति और अनावश्यक प्रयोग को रोकने के लिए 2023 से कॉपियां रंगीन कर दी गई थी।
तब से हर वर्ष कॉपियों का रंग बदला जा रहा है, जिससे अगले वर्ष कोई इसका प्रयोग न कर सके। यह कॉपियां बाजार में भी नहीं मिलेंगी। गवर्नमेंट प्रेस में इसे छपवाकर जिलों को भेजा जाएगा। इस वर्ष हाईस्कूल की ए कॉपी मजेंटा पिंक और बी कॉपी लाल रंग की होगी। वहीं इंटरमीडिएट की ए कॉपी भूरे रंग की और बी कॉपी वॉयलेट (बैंगनी) रंग की होगी। इसके अलावा कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए एक और कदम उठाया गया है। अगर कोई बच्चा बी कॉपी लेता है तो उसे उसमें ए कॉपी के क्रमांक लिखने होंगे।
अनुक्रमांक और परीक्षा तिथि लिखने के लिए वर्गाकार गोले बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड का लोगों पहले कॉपी के तीसरे और दसवें पेज के बीच में होता था, उसे अब सबसे ऊपर कर दिया गया है। कॉपियों के ऊपर बायीं ओर आईबी 25 का छिद्रण किया जाएगा। पहले और आखिरी पेज पर बारकोड भी रहेगा। इससे अगर कोई कॉपी बाहर ले गया तो उसे पकड़ लिया जाएगा। सभी कॉपियों के पेज 20-20 लाइनों के होंगे। हाईस्कूल की ए कॉपी 16 और इंटरमीडिएट की 20 पेज की होगी। इसके अलावा दोनों की बी कॉपी 12-12 पेज की होगी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक पंजीकरण हुआ है।