50 सवारी थी बस में मौजूद, उपचार के लिए घायल जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। तडके आनंद बिहार से दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रही बस के चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल होने पर एक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लखीमपुर खीरी के रहने वाला 20 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामचंद्र के बुआ के बेटे ने बताया घनश्याम गाजियाबाद में प्राइवेट काम करता था। वह बीती रात अपने घर आ रहा था। आज सुबह जैसे ही बस फतेहगंज पश्चिमी के पास पहुंची। चालक को झपकी आ गई। नींद की झपकी में बस पेड़ से जा टकराई। जिससे बस में सवार घनश्याम समेत करीब एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले भी हो चुके है चालक को झपकी आने से बड़े हादसे
जिले में इससे पहले भी चालक को नीद की झपकी आने से बड़े हादसे हो चुके है। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। लगातार बस चलाने से ड्रायवर को सुबह तीन से पांच बजे के समय न नींद की झपकी आ जाती है। जिस कारण हादसे हो जाते हैं। चालक की इस लापरवाही की सजा सवारियों को चुकानी पड़ती है।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
चालक को नीद की झपकी आने से बस पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार सवारियों को चोट लग गई। अचानक हादसा होने से बस में चीख पुकार मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपाचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जब तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।