बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के गाँव कांधरपुर में आँवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप का आवास है, सांसद के आवास से चंद कदम की दूरी पर और ठीक पीछे एक खाली प्लाट में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके में इस घटना को लेकर कोहराम मंच गया। सांसद के मकान के पीछे शव के मिलने की खबर धीरे धीरे आग की तरह पूरे इलाके में पहुँच गई। जब इस घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार थाना कैंट के झील गौटिया के रहने वाले हरीओम पटेल (30) पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद रेता बजरी की दुकान पर मजदूरी करता था। बुधवार शाम को सात बजे के बाद वह खाना खाने के बाद टहलने की बात कह कर घर से निकला। लेकिन सुबह तक घर वापस नही पहुंचा। गुरुवार सुबह जब परिवार वालों को सूचना मिली की हरिओम का शव आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मकान के पीछे खाली प्लाट में पड़ा हुआ है। तब यह खबर सुनते ही हरिओम के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाँव वालों के अनुसार मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई लालकरण साऊदी अरब में काम करता है। मृतक अपनी मां विंद्रा देवी और भाभी निरलेश के साथ रहता था। गाँव वालों के मुताबिक मृतक हरिओम की हत्या करने से पहले उसके हाथ पैर को बांध कर उसे मारा पीटा गया होगा। क्योंकि उसके मुंह और शरीर पर चोट के निशान थे। मारपीट के बाद उसकी गला दवा कर हत्या कर दी गई होगी। हरिओम के दोनो हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उसकी शर्ट भी नहीं थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है।
आरोपियों ने उसे पकड़ लिया होगा और उसके बाद उसको प्रताड़ित करने के बाद मार दिया होगा। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं परिवार वालों ने किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार किया है।