बरेली सीबीगंज। परसाखेड़ा आवासीय योजना में लैंडपुलिंग स्कीम में अपनी जमीन देने वाले 98 और किसानो के खाते में फसल मुआवजा की 19 लाख रूपये की धनराशि बुद्धवार को दी गई 44 और किसानों के खाते में दीपावली से पूर्व उनके खाते में भी फसल मुआवजा की धनराशि डाल दी जायेगी।
आवास एवं विकास परिषद की परसाखेड़ा आवासीय योजना में सात गांव की कुल 561 हैकटेयर जमीन पर आवासीय योजना विकसित हो रही है। शुरुआत में टियूलिया व धंतिया गांव की कुल 149 हेक्टेयर जमीन पर आवासीय योजना विकसित की जा रही है। यह योजना लैंड पूलिंग स्कीम के तहत विकसित की जाएगी। करीब 238 किसानों ने लैंड पूलिंग स्क्रीम के तहत अपनी सहमती दी थी। उन्हें प्लाट डेवलपमेंट होकर मिलने तक पांच हजार रुपए प्रति एकड़ प्रति माह के हिसाब से फसल मुआवजा दिया जाएगा।
जिसके तहत 22 किसानों के खाते में पिछले दिसंबर माह से फसल मुआवजा की धनराशि आवास विकास द्वारा दी जा रही है। 76 और किसानों के खाते में बुधवार को फसल मुआवजा की धनराशि डाल दी गई जबकि 44 किसानों के खाते में दीपावली से पूर्व फसल मुआवजा की राशि डाल दी जाएगी। अब तक कुल 98 किसानो केनं खाते मे फसल मुआवजा की धनराशि आवास विकास द्वारा दी जा रही है शेष बचे किसानो की भी फाइल तैयार कर मुख्यालय भेजी जा रही है।
उधर अधिशासी अभियंता नवीन कुमार वर्मा का कहना है कि किसानों को आवंटित किए जाने वाले भूखंड अपनी पसंद के अनुसार उनसे परिषद को देने को कहा है। जिसको लेकर दस ब नौ अक्टूबर को टियूलिया स्थित जूनियर हाईस्कूल में कैम्प अयोजित होगा।