बरेली देवरनिया। कोतवाली देवरनियाँ क्षेत्र के हल्क नंबर एक की ग्राम पंचायत कठर्रा का है। जहां तीन दिन पूर्व यूसुफ के खेत में गोकशी हुई थीं। जिसको लेकर गौ रक्षा दलों ने पुलिस को ज्ञापन भी दिया था। की इस कोतवाली क्षेत्र मे बहुत गोकाशी की घटना हो रही हैं अगर इन घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो मजबूरन हम लोगो को आगे कदम उठाना पड़ सकता है। इसी सिलसिले को लेकर आज गांव कटरा के सतपाल ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस को देते हुए बताया है।
कि आज जब सुबह बहे अपने खेत पर घूमने जा रहे थे। तभी उनकी जगह में किसी ने लकड़ी चुरा ली थी। जिसको लेकर सत्यपाल अपने परोसियो से पूछताछ कर रहे इतने मे यूनिस, यूसुफ व जिशान सत्यपाल पर मारने के लिऐ हावी हो गए इतने मे शोर सुनकर गांव के और लोग भी आ गए। लोगो को आते देख आरोपी यह धमकी देते हुए भाग गया। की तुझको पता है की अभी दो तीन दिन पूर्व मे जो गाय काटी थी।
उसी तरह तेरे भी टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। जब गाय काटी तो मेरा जिला प्रशासन कुछ नही बिगड़ सका तो अब तू क्या बिगारेगा।
बही शिकायती पत्र मे सत्यपाल ने आरोपी के ऊपर करवाई करने की माँग की हैं।