Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशथाना फतेहगंज पश्चिमी परिसर में हुई पूर्व सैनिकों की मीटिंग

थाना फतेहगंज पश्चिमी परिसर में हुई पूर्व सैनिकों की मीटिंग

जनपद बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन के पदाधिकारी एवं रिटायर्ड मिलिट्री और आर्मी ऑफीसर्स व पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने क्राइम कंट्रोल और आपसी भाईचारा बनाने व कस्बा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अमन चैन, शांति व्यवस्था के लिए।

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कंपनी के पदाधिकारीयों पूर्व सैनिकों एवं सेवा निवृत्ति पुलिस कर्मियों को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार आज थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा की अध्यक्षता में (मीटिंग) बैठक की गई। बैठक में आर्मी, मिलिट्री सीनियर अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक एवं सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मी शामिल हुए।

इस दौरान थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने सभी लोगों का हाल-चाल पूछ कर बातचीत की। और सभी लोगों से क्राइम कंट्रोल में मदद करने की बात कही। और कहां की आप लोग पूर्व में अधिकारी एवं पूर्व सैनिक रह चुके हैं आप लोगों को पता ही होगा आजकल आए दिन लड़ाई झगड़ा, छेड़छाड़, चोरी चौकोरी अन्य अपराध हो रहे हैं। आप लोगों की मदद एवं सहयोग से हम उन आरोपियों एवं अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने का काम करेंगे।

जिससे कस्बा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहेगी और कहा कि आप लोगों की किसी प्रकार की कोई भी समस्या होगी उसका निदान करने का प्रयास किया जाएगा इस दौरान मीटिंग में आए हुए सभी पूर्व सैनिकों ने थाना प्रभारी को पूर्ण मदद करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आए हुए सभी पूर्व आर्मी, मिलिट्री ऑफिसर एवं पूर्व सैनिकों और पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त कर सभी को सूक्ष्म जलपान कराया।

उसके बाद सभी आर्मी मिलिट्री ऑफिसर एवं पूर्व सैनिकों ने नव नियुक्त थाना प्रभारी राजेश मिश्रा को बधाई दी। इस मौके पर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कंपनी के अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष विनीत सिंह राठौर, वरिष्ठ संरक्षक कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, उप संरक्षक डॉक्टर कैप्टन आर के भारद्वाज, सूबेदार मेजर वीपी सिंह, गंगाराम मौर्य, हर्षवर्धन सिंह, तुलाराम मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, राम सिंह, इंद्रपाल सिंह, भूपराम मौर्य, प्रेम शंकर, राम औतार सिंह, प्रवीन सिंह राठौर, लाखन सिंह, क्षेत्रपाल, रूप बसंत गंगवार, नवल किशोर आदि लोग बैठक में शामिल रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!