तड़के सुबह 6:00 बजे मजाक में हुआ था हादसा
मृतक के परिवार में एक महीने में हो चुकी है मां, भतीजा सहित तीन मौत
बरेली। थाना बरदारी क्षेत्र के कटी कुइयां निवासी 45 वर्षीय गुलफाम के चाचा शाहिद ने बताया शनिवार सुबह साइकिल से गुलफाम मारिया फ्रोजन स्लाटर हाउस काम करने जा रहा था तभी हजियापुर निवासी आसिफ टेंपो लेकर मारिया फ्रोजन स्लाटर हाउस माल सप्लाई करता है बहा भी ड्यूटी जा रहा था तभी पीछे से आसिफ ने गुलफाम की।
साइकिल में मजाक में टक्कर मार दी थी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया वही टेंपो चालक आसिफ टेंपो लेकर फरार हो गया जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
वही मृतक के घर में एक महीने में तीन मौतें हो चुकी है, 25 दिन पहले मां कनीजा का हुआ था बीमारी के चलते इंतकाल भतीजा अब्बू की 10 दिन पहले हुई है मौत वही बहन ईराम लंबे समय से चल रही है बीमार आर्थिक स्थिति है नाजुक मृतक अपने घर का सैलेटर हाउस में काम कर कर पालन पोषण करता था।
घर से रोजाना की तरह नौकरी करने के लिए साइकिल से जाता था परिवार के लोगों ने बताया ऐसा नहीं पता था मजाक में गुलफाम की जान भी चली जाएगी परिवार मोहल्ले मातम सा छाया है पता नहीं किसकी नजर लगी है