करोड़ों का नुकसान, आढ़तियों को ढाढस बंधाने पहुंचे व्यापारी नेता
बरेली। डेलापीर मंडी में बीती रात लगी आग का असर आज सुबह नौ बजे तक देखा गया। सुबह तक कई गाडिय़ां आग बुझाने के लिए फल मंडी में जुझती रहीं। मंडी में बनी दुकान व गोदाम आग से पूरी तरह खत्म हो चुके थे। आढ़तियों की माने तो उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ हेै।
डेलापरी फल मंडी के ब्लाक सी में बीती रात करीब २८ दुकानों में आग लग गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदारों ने काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल को दी। दमकल की गाडिय़ा करीब एक घंटे लेट पहुंचने से आग से दुकान व गोदाम पूरी तरह घिर चूके थे। सुबह नौ बजे तक दमकल की टीम आग बुझानेे हुए जुझती नजर आई। करीब दस बजे के समय आग पर काबू पा लिया गया। जब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
दो अन्य ब्लाक बाल-बाल बचे
डेलापीर फल मंडी में ए, बी और सी ब्लाक में बटा हुआ है। ब्लाक सी में आग लगी। जिसमें रियासत,हसीन, सलीम, इस्लाम, सरदार मोहम्मद हसनैन आदि की दुकान व फस्ट फ्लोर पर गोदाम है। यह लोग अनार मौसमी, नारियल सेब, पपीता, अमरूद आदि का व्यापार करते हेैं। दुकानदार हसीन ने बताया आग कैसे लगी इसका सही कारण पता नहीं चल पाया। उन लोगों का आरोप है कि आग साजिश के तहत लगाई गई है। अगर अन्य दोनों ब्लाकों में आग लगती तो भारी तवाही होती।
प्लास्टिक की क्रेंटों ने किया आग में घी का काम
फल बाजार में फल या तो गत्ते की पेटी में पैक या तो प्लास्टिक की में रखे हुए थे। जिस कारण आग लगते ही क्रेंट ने घी काम किया। जिसके कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग दुकानों में फैल गई और फस्ट फ्लोर पर गोदाम तक पहुंच गई। प्लास्टिक की क्रेंटों के कारण इससे निकलने वाले धुंए से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो गई।
चारों तरफ बिखरे फल
आग लगने के बाद करोड़ों रुपये के फल जलकर राख हो गए। फल के साथ-साथ उनका सारा लेखा जोखा भी जल कर खाक हो गया। जिस कारण दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सुबह फल मंडी का नजारा आम दिनों से अलग था। सी ब्लाक में चारोंं तरफ जले हुए फल नजर आ रहे थे।
सूचना पर पहुंचे नेता
रात में फल मंडी में लगी आग की सूूचना जब व्यापारी नेताओं को चली तो वह दुकानदारों से मिलने पहुंचे। और व्यापारियों की हर संभव मदद करने को कहा। व्यापारियों ने बताया कि उनको लाखो का नुकसान हुआ है। सारा सामान जलकर सब कुछ नष्टï हो गया। वह लोग अब तवाह हो गए है।
पानी तक का नहीें इंतजाम
डेलापीर मंडी के फल व्यापारियों ने बताया कि मंडी के हालात बहुत खराब हैं। मंडी में अगर आग बुझाने का इंतजाम होता तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। आग बुझाने का इंतजाम तो बहुत बड़ी बात हेै। मंडी समिति ने पानी तक का इंतजाम नहीं किया है।
सी ब्लाक हुआ खत्म
आग से फल मंडी का सी ब्लाक पूरी तरह जलकर नष्टï हो गया है। पूरी तरह सी ब्लाक खत्म हो गया हेेै। दुकानों की टीन से लेकर लेंटर चटक कर खराब हो चुका हेै।