Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़बच्चों की शिक्षा में शिक्षक सारथी की भूमिका निभाएं

बच्चों की शिक्षा में शिक्षक सारथी की भूमिका निभाएं

बरेली/शेरगढ़। ब्लाक संसाधन केंद्र डेलपुर में आयोजित बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में बच्चों की बुनियादी शिक्षा की मजबूती पर जोर दिया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण में पहुंचे एसआरजी अनिल चौबे ने शिक्षकों को प्रशिक्षण की बारीकियां समझाईं। उन्होंने इस वर्ष कक्षा एक व दो में एनसीईआरटी की हिंदी भाषा की सारंगी, गणित की आनंदमय गणित तथा अंग्रेजी भाषा की मृदंग पाठ्य पुस्तकों एवं उससे संबंधित कार्य पुस्तिकाओं पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि शिक्षण कौशल एवं कक्षा कक्ष में बेहतर ढंग से विद्यार्थियों के स्तर में सुधार हेतु संदर्शिका लागू की गई है जिसमें सैद्धांतिक भाग, शिक्षण योजना व कालांशो की रणनीति से परिचय कराया गया है। वहीं नवीन पाठ्य पुस्तकों की समझ तथा संकुल शिक्षकों की बैठक के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल सिंह ने विद्यालयों में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान, गर्भवती महिलाओं से संबंधित जरूरी।

जानकारियां तथा किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं लाभकारी योजनाओं से अवगत कराने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से नई-नई तकनीकि डसीख रहे हैं प्रशिक्षण उपरांत शिक्षक विद्यालयों में जाकर नवीन तकनीकी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने में सहयोगी बनें ताकि विद्यालयों के साथ-साथ सम्पूर्ण ब्लॉक को लक्ष्य के मुताबिक आसानी के साथ निपुण बनाया जा सके।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक राजीव शर्मा,वयोगेंद्र यादव,येजेंद्र पाल सिंह, गौरव शर्मा, नीरज कुमार, मोहम्मद ताहिर, रविंद्र सिंह, उर्मेश कुमार, सर्वेश कुमारी, जयपाल श्रीवास्तव, लक्ष्मी, शिखा पांडेय, सुनीता देवी, संगीता राठी, राजन कुमार, हरीश कुमार, धर्मवीर मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, अख्तर रज़ा, तेजपाल आदि समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!