बरेली। गांधी जंयती के उपलक्ष्य पर साथी शिक्षक के साथ स्कूल जा रही एक शिक्षिका की स्कूटी को तेज गति से जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर लिया है, लेकिन मौके से चालक फरार होने में सफल रहा। इस सड़क दुर्घटना में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जिस स्कूटी पर शिक्षिका सवार थी उस ट्रक ने काफी दूर तक घसीटा, जिस कारण शिक्षिका की ट्रक के कारण कुचल कर मौत हो गई। इस हादसे के समय स्कूटी ट्रक में फंस गई। इस दौरान स्कूटी चला रहे प्रमोद कुमार के उछल कर दूर जा गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिक्षिका की नही हुई थी शादी
राखी रानी ने अपनी छोटी बहन नौरू की शादी तो कर दी थी। लेकिन उसने अपनी शादी नहीं कि थी, क्योंकि कुछ साल पहले राखी के पिता की मौत और उसके बाद बड़े भाई राजू की भी मौत हो गई थी, जिस कारण परिवार का भरण पोषण करने की जिम्मेदारी उसने अपने ऊपर ले ली थी और बड़े भाई की पत्नी रेखा और मां नत्थो देवी व बड़े भाई के बच्चों को पालन पोषण की जिम्मेदारी राखी के कंधो पर ही थी।
जिस कारण उसने शादी नहीं की। लेकिन हादसे ने उसे परिवार से छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र के चाहवाई की रहने वाली 45 वर्षीय राखी रानी पुत्री स्वर्गीय भगवाद दास नवाबगंज के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाफिजगंज में अस्थाई शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। 2 अक्टूबर की सुबह वह गांधी जंयती के उपलक्ष्य पर अपने घर प्रेमनगर के रहने काले प्रमोद सक्सेना के साथ उनकी स्कूटी से स्कूल जा रहीं थीं।
इस दौरान रिठौरा के पीलीभीत नैशनल हाईवे के पास राजश्री स्कूल के पास उन्हें तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गई। और उनकी ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी चालक शिक्षक प्रमोद सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।