देवरनियाँ। त्यौहारो के मददेनजर अपने अधिनस्तो को दिये अलर्ट रहने के निर्देश देवरनियाँ थाने मे आये फरियादियो की समस्यायों का ईमानदारी के साथ निराकरण कराना ही मेरा प्रमुख उद्देश्य। शाह टाईम्स संवाददाता नरेश मिश्रा से हुई वार्ता मे प्रभारी निरीक्षक देवरनियाँ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी व उन्हे शरण देने वालो पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
त्यौहारो पर खुरापात करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी अपराधी किसी कीमत पर नही वख्शे जायेंगे उनकी दो ही जगह है वह क्षेत्र छोड देंगे या सलाखो के पीछे होगे। यहाँ बता दे कि मुकेश कुमार सिंहँ ने बीते 2 सितम्बर को कोतवाली देवरनियाँ का चार्ज ग्रहण किया था अब तक वह गोतस्करो की गिरफ्तारी सहित कई गुड वर्क कर चुके हैं। बताया जाता है कि श्री सिँह की पोस्टिंग जिस भी थाने मे रही है वह अपनी अच्छी कार्यकुशलता की छाप छोड़ जाते हैं ।