बरेली/सीबीगंज। एक तेज रफ्तार रिकवरी वाहन ने पॉलिटेक्निक के एक छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु महानगर स्थित एक अस्पताल पर भर्ती कराया है। इस दौरान रिकवरी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अलीगढ़ के गांव सिद्ध निवासी जितेश कुमार पुत्र अरविंद सीबीगंज पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स कर रहा है। वह सीबीगंज स्थित शिवनगर कॉलोनी में अपने मौसी के यहां रहता है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब वह पॉलिटेक्निक जा रहा था तो रोड पार करते समय एक तेज रफ्तार बैंक की रिकवरी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
जिससे वह घायल हो गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया इस दौरान काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक वाहन की मदद से उसे उपचार हेतु महानगर स्थित एक अस्पताल पर भर्ती कराया। इस दौरान रिकवरी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर थाना पर खड़ी कराई और कार्यवाही करते हुए वाहन चालक पुलिस की कस्टडी में।