एसआरजी डॉ अनिल चौबे की पुस्तक का विमोचन करते हुए महामहिम ने कहा, ये पुस्तक आने वाले समय में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी
बरेली। राज्य संदर्भ समूह के बरेली से सदस्य डॉ अनिल चौबे की पुस्तक शिक्षक योजनाएं हैंडबुक का विमोचन झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार ने बरेली स्थित अपने आवास भारत सेवा ट्रस्ट पर किया। इस अवसर बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा की उपस्थित रहे। पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने कहा, यह पुस्तक बेसिक के शिक्षकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने डॉक्टर अनिल चौबे द्वारा किए गए लेखन कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थित उनके परिवार जनों को भी बधाई दी। ज्ञात हो डॉ अनिल चौबे इससे पूर्व बेसिक शिक्षा में उन्नयन के लिए दो पुस्तक और लिख चुके हैं उनके द्वारा कई मर्तबा विभिन्न मॉड्यूल में लेखन कार्य किया किया है, इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने डॉक्टर अनिल चौबे द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रशासनीय कार्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य भुजेंद्र प्रताप सिंह, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार तथा महाप्रबंधक श्रीपाल कश्यप भी मौजूद रहे। लाल बहादुर गंगवार ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने पुस्तक देखकर प्रसन्नता प्रकट की एवं कवर पृष्ठ पर अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में स्टेट अवार्ड विनर सीमा कश्यप, सारिका सक्सेना, सुभाष मौर्य के साथ विशेष गंगवार, प्रेम बाबू गंगवार, राजकिशोर, अनिल गंगवार, उदय भान कटिहा, अनिल कुमार गुप्ता, अतुल कुमार, विकास सक्सेना, सुबोध सचान, राहुल यदुवंशी, हरिओम गौतम, तरुण गंगवार, अवधेश कुमार, रेनू चौबे और विनीत चौबे की विशेष उपस्थिति रही।