Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़गायन के क्षेत्र में सितारा बनकर उभर रही हमारी श्रेया

गायन के क्षेत्र में सितारा बनकर उभर रही हमारी श्रेया

जनपद बरेली। में आयोजित इंडियाज विनिंग स्टार में कल देर रात तक चले फाइनल मुकाबले में अल्मा मातेर स्कूल की छात्रा श्रेया प्रभजोत ने जूनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। आज स्कूल पंहुचने पर प्रिंसिपल शुभेंदु दत्ता ने मॉर्निंग असेंबली में हौसला बढ़ाया। मुकाबले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और उत्तराखण्ड से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इन्डियन आइडल और सारे.गा.मा.पा की प्रतिभागी रही रेनू नागर, निधि मिश्रा, कौशल सिसोदिया ने जज की भूमिका निभाई। SRMS एस.आरएम.एस रिद्धिमा संगीत कला केन्द्र बरेली के साथ ही श्रेया अपने विद्यालय की शिक्षिका डॉ. निधि मिश्रा से क्लासिकल, स्नेहाशीष दुबे से वोकल्स और देबोजीत बनर्जी और प्रियंका ग्वाल से संगीत गायन की बारीकियों की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं वहीं हिमांश चंद्रा से गिटार में महारत हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।

जानकारी के अनुसार श्रेया की मां प्रीती चौधरी और पिता राहुल यदुवंशी दोनों शिक्षक हैं। बातचीत के दौरान श्रेया के पिता राहुल यदुवंशी और मां प्रीति चौधरी ने बताया कि हमारी बेटी श्रेया का सपना एक प्रतिष्ठित प्लेबैक सिंगर बनने का है। इसीलिए हम दोनों लोग अपने बच्चों की खुशी के लिए पढ़ाई के साथ उसकी कम्पटीशन की तैयारी प्रतिभाग में तैयारी करते हैं। और बच्चे की हौसला अफजाई कर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।

बच्चे की प्रतिभा देखकर मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा और बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार, यूनिक मॉडल स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गंगवार, अध्यापक संदीप गुप्ता, जसवीर सिंह, अजय गुप्ता, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अजय सक्सेना चक्रवीर सिंह चौहान आदि ने बधाई दी।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!