बरेली। मझगवां क्षेत्र के गैनी न्याय पंचायत में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर को 10 बजे से उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनसिंहपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा जी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल शिक्षक अतुल सक्सेना द्वारा किया गया। साथ ही संकुल शिक्षक अनिल शुक्ला, योगेंद्र पाल, सूरजपाल मौजूद रहे। निर्णायक मंडली के तौर पर शिक्षक अक्षय चौहान, सिंह, दिवाकर शर्मा, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में गैनी, सिसौना,रफियाबाद, क्योंनासुरतपुर, भीकमपुर, चंदनपुर, धीरपुर,तिगाईदतनगर , नौगांवा विद्यालय शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया भीकमपुर, चंदनपुर, धीरपुर, तिगाईदतनगर, नौगांवा विद्यालय शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।