Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़कभी-कभी ऐसी भी होती है खेल प्रतियोगिताएं

कभी-कभी ऐसी भी होती है खेल प्रतियोगिताएं

खिलाड़ी तो दिखाना चाहते हैं अपना खेल, लेकिन प्रशिक्षक नहीं बढ़ने देते उन्हें आगे

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र के जोगीठेर न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जब कोई स्थान नही मिला या कहें कि एक विद्यालय के द्वारा जिम्मेदारी न लेने पर प्राथमिक विद्यालय
चंदपुर जोगियान के पीछे बनी सामाजिक बाजार की जगह में परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई तो इस न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिला जो खास खबर बन गई, बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय की तरफ से अध्यापक अपने-अपने छात्र छात्राओं को अव्वल बनाने में लग रहे। आपको बता दें कि बरेली में हाल ही में हुई प्रदेश स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला अधिकारी बरेली और कमिश्नर बरेली द्वारा बताया गया था कि किसी भी खेल प्रतियोगिता को खेल भावना से ही देखना चाहिए न कि व्यक्तिगत भावना से, लेकिन स्थानीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में यह नजारा देखने को अक्सर नही मिलता है।

जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार ने प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता जो कि राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी, उसमें कहा था कि जो खिलाड़ी उत्कृष्ट होगा वह अगले पायदान पर अपने खेल का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगा, लेकिन प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए ना की उन्हें मौका देखकर आगे भेजना चाहिए, खिलाड़ी में अपनी खेल क्षमता होती है, वह स्वयं आगे बढ़ सकता है इसके लिए उन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए ना की उन्हें मौका देखकर आगे बढ़ाना चाहिए। न्याय पंचायत जोगीठेर स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता जो कि चंदपुर जोगियान में संपन्न हुई उसमें खेल प्रभारी राखी सक्सेना तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार के साथ शशि वाला जौहरी ने न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

जिसमें देखने को तमाम अव्यवस्थाएँ मिली लेकिन खास बात तो यह रही कि हर विद्यालय अपने छात्र छात्राओं को आगे ले जाने के प्रयास में एक दूसरे से भिड़ता हुआ नजर आया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कहीं भी कोई खेल भावना दूर तक नहीं दिखाई दी। हालांकि छात्र-छात्राओं ने अपने जौहर का नजारा जरूर दिखाया, जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय ऐना से शशि ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहजुईया जागीर से गुलनाज ने द्वितीय, बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बहजुईया जागीर से तनवीर ने प्रथम, जोगीठेर से शिवकुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार और भी परिणाम घोषित किये गए। शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया, सभी अपने ही विद्यार्थियों को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करते रहे लेकिन जो उत्कृष्ट छात्र छात्रा थे, उन्होंने अपने खेल का असल रूप दिखाया। इस अवसर पर खेल अनुदेशक गौरव गंगवार, रीति यादव, संकुल शिक्षक शशि बाला जौहरी, डॉ नीतू अग्रवाल, मोहन सिंह, निशा रानी, प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, कल्पना शर्मा, तलत परवीन, सहायक अध्यापक रमेश सागर, नलिन रस्तोगी, जूही सिद्दीकी, प्रियंका शर्मा, दीपा गुप्ता, सविता यादव, अस्मत जैहरा, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!