Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeदेशसमाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी ने बहेड़ी तहसील पहुंचकर सुनी फरियाद

समाधान दिवस पर डीएम और एसएसपी ने बहेड़ी तहसील पहुंचकर सुनी फरियाद

एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव भी रहीं मौजूद

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता शनिवार को जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां जिलाधिकारी ने जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता विजेंद्र सिंह पुत्र लाखन सिंह, निवासी करमपुर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खून की जांच करने वाले डॉक्टर सुबह दस बजे के बाद आते हैं और 12 बजे चले जाते हैं, जिससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है इसकी शिकायत एमओआईसी से भी कर चुके हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित डॉक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये। इसी प्रकार दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनाए जाने, चकरोडों पर कब्जा करने आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने तहसील बहेड़ी से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि राजस्व अथवा अन्य किसी विभाग से सम्बंधित एक ही शिकायत यदि बार-बार आती है तो यह माना जायेगा कि सम्बंधित विभाग द्वारा वास्तविक निस्तारण नहीं किया गया है, ऐसी स्थिति में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिस गांव से और जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं सम्बंधित अधिकारी उस गांव में जाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पराली जलाने को लेकर सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि पराली को खेतों में ना जलाया जाये। किसान भाई कटी पराली को गौशाला भेजें या बदायूं स्थित सी0बी0जी0 प्लांट भिजवाये अथवा डिकम्पोजर का प्रयोग करते हुये पराली से खाद बना लें। जिन लोगों के पास कम्बाइन हार्वेस्टर हैं वह उसमें एसएमएस अनिवार्य रूप से लगवायें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने डेंगू मलेरिया से से बचाव के लिए गांवों में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव आदि कराने के आदेश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार बहेड़ी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!