फतेहगंज पूर्वी(फरीदपुर)। स्थानीय पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। इसी क्रम में रविवार को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कर पूर्वी पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने लगातार तस्करों पर कार्रवाई करने की कार्य योजना तैयार की है।
थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिहार बस्ती निवासी अशोक पुत्र लालाराम को बीती रात कच्ची शराब को निकालते गिरफ्तार कर लिया। नगर के कस्बा में स्थित गिहार बस्ती अवैध कच्ची शराब के धंधे के लिए दूर-दूर तक मशहूर है। नगर के बीच में स्थित गिहार बस्ती के घरों में अवैध कच्ची शराब का धंधा बड़ी मात्रा में होता है। शनिवार की रात कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ गस्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर अवैध कच्ची शराब बना रहे अशोक पुत्र लालाराम को धर दबोचा। घटनास्थल से शराब तोड़ने के उपकरण सहित 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 100 लीटर लहन मौके पर बरामद कर लिया।
बरामद अवैध सामग्री को पुलिस टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में अशोक पुत्र लालाराम ने बताया कि वह कच्ची शराब तोड़कर बेचने का कार्य करता है। फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम अशोक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। तस्कर का अवैध कच्ची शराब बनाने के अपराध में चालान कर जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि अवैध तस्करों के खिलाफ कार्य योजना बनाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद अवैध कार्यों में लिप्त तस्करों में हड़कंप मच गया है।