बरेली। श्री राधा ब्रज नाथ सकीर्तन सेवा परिवार बरेली की ओर से बदायूं रोड स्थित चंद्रवाती बारात घर में कृष्ण छठी उत्सव का
का आयोजन किया गया, श्री राधे-कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया सभी श्रद्धालुओं ने बहुत ही मधुर स्वर में राधे कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालुओ ने नृत्य- झूमकर आंनद के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।
कार्यक्रम संयोजिका बबिता गुप्ता ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई, कृष्ण छठी उत्सव कार्यक्रम में बबिता गुप्ता, नरेश गुप्ता, ऋषि गुप्ता,अर्चना शुक्ला, कल्पना सिंह, सत्येंद्र सिंह एडवोकेट, मुनीष श्रीवास्तव, अशोक चौहान, गोविंद सिंह, राजेश सोलंकी, अक्षय शर्मा, डा चंद्रभान सक्सेना शोहित सिंह, सुमित शर्मा, हनी गुप्ता,अमन गुप्ता सक्षम गुप्ता, शिवम गुप्ता अन्य सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। रूपक गुप्ता, गीता सोलंकी, ममता सक्सेना, लीला देवी, निर्मला गुप्ता, रचना शुक्ला, कल्पना सिंह,अनामिका संगीता चौहान, विनीता, ज्योत्सना, नीलम व अन्य महिलाएं शामिल रहीं।