बरेली फरीदपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरीदपुर पर संचारी रोगों से रोकथाम करने के लिए नगर पालिका परिषद फरीदपुर द्वारा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेमौसमी रोगों पर नियंत्रण पाने एवं बचाव संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में नगर पालिका परिषद के माध्यम से सभासद रँजीत सिंह चौहान एंव चिकित्सा प्रभारी डाँ. अनुराग गौतम ने शपथ दिलाते हुए कहा कि बेमौसम रोगों की देखभाल हम सभी को जरुरी है।
और समय समय पर चिकित्सक का भी परामर्श लेते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद फरीदपुर के सभासद रँजीत सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि अगर कही कोई बीमार है तो उसकी सूचना सबसे पहले मुझे या चिकित्सा प्रभारी को दे जिससे कि हम सभी इस बेमौसम बीमारी से निपट सकें। इस अवसर पर अनुराग सक्सेना, अनुराग शर्मा, आकाश भटनागर, फार्मासिस्ट धीरेन्दर वर्मा, पूर्व सभासद प्रत्याशी केशव यादव, ट्रेनी अंकुर काँत, लक्ष्मी मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।