पॉलिथीन से बचाव के लिए बांटे कागज के बने थैले
बरेली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों व वार्डेन्स की एक सभा हुई जिसमें राज्य मंत्री, नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड्स (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने उपस्थित नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों, वार्डेन्स को संबोधित करते हुए उनके द्वारा आपदा के समय व अन्य सामाजिक सेवा में किए कार्य अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। वार्डन निस्वार्थ भाव से एक स्वयंसेवक का दायित्व पूर्ण रूप से निभाता है। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय हैं।
उन्होंने उपस्थित वार्डेन्स को कुछ सुझाव दिए जिनमे वार्डेन्स की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वार्डन लोगों से अत्यन्त निकट से जुड़े होते हैं जिनका लोगों पर अच्छा प्रभाव होता है। उन्होंने वार्डेन्स से आग्रह किया कि पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में लोगों के बीच जागरूकता लाएं उन्हें पॉलिथीन का प्रयोग करने के बजाए कपड़े या कागज के बने थैलों के लिए प्रेरित करें इसके अतिरिक्त जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करें। दस या पंद्रह वॉर्डन का ग्रुप बनाकर बाजार वाले क्षेत्रों में जाकर पानी बचाने व उसका संरक्षण करने के उपाय आदि से उन्हें परिचित कराएं।
जिलाधिकारी नियंत्रक रवीन्द्र कुमार ने वार्डेन्स के द्वारा बरेली में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि येलो ड्रेस हर आयोजन में प्रशासन का सहयोग करते दिख जाती है इससे पूर्व उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र जी ने वर्ष भर वार्डेन्स व अधिकारियों द्वारा आम जन मानस को हृदयाघात से बचाव हेतु सी पी आर प्रशिक्षण, आग से बचाव का प्रशिक्षण, पुलिस भर्ती परीक्षा में वार्डन द्वारा प्रशासन का सहयोग, विभिन्न धार्मिक आयोजनों, जुलूसों व सांप्रदायिक सदभाव के कार्यों को विस्तार से रखा।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने बुके देकर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेसिया, प्रमोद डागर, प्रभागीय वार्डन डा हरिओम मिश्रा, दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ व शिवलेश चन्द्र पाण्डेय व एस ओ टू चीफ वार्डन अमित पंत विशाल कुमार सक्सेना, सरंजित, संजय वर्मा सहित महिला वार्डन में गीता शर्मा एस ओ टू, नीतू द्विवेदी, सुचित्रा देव, मिथिलेश कुमारी रितु अग्रवाल, सन्तोष चावला, अर्चना राजपूत अन्य वार्डेन्स ने बुके देकर व माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया।