बरेली। आंवला थाना भमोरा क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव ने जानलेवा हमला और सोने की चेन छीने का आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को जिलापंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव अपनी कार से ग्राम चाढपुर से बल्लिया मार्ग पर सामने से आ रही दूसरी कार के चालक ने तेजी से सतेंद्र की कार के सामने कार लगा दी और सतेंद्र श्रीवास्तव को रोक लिया और बिना कुछ कहे सुने कार में से दो अज्ञात युवक निकलकर गाली देने लगे।
सतेंद्र को पकडकर कार से नीचे उतार लिया और जान से मारने की नियत से हमलावर हो गये और बोलने लगे कि तुझे जान से मार देंगे सतेंद्र श्रीवास्तव के चिल्लाने की आवाज सुकनर रहागीरो ने ललकार तब दोनो युवक ने गले मे पडी चैन को छीन लिया और दोनो युवक जान से मारने की धमकियों देने लगे जिसकी सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज सरदार नगर को सूचना देने लगा तो दोनो युवक वहाँ से भागने लगे, खेतो पर मौजूद लोगो ने दोनो युवको को पकड लिया। सतेंद्र के चोट भी आई हैं और पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला होने की बात बताई है।
दूसरा पक्ष जो थाना भमोरा में पूर्व में तैनात रहे चुके पुलिस वाले के परिजन बताये जा रहे हैं जिन्होंने सत्येंद्र श्रीवास्तव व अन्य पर मारपीट 50 हजार रूपये बैग से गायब होने का आरोप लगाया है।
दोनों पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है जिसकी जांच थाना भमोरा पुलिस द्वारा की जा रही है।