Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसत्यम गंगवार ने NET-JRF परीक्षा 182 रैकं से उत्तीर्ण कर जिले का...

सत्यम गंगवार ने NET-JRF परीक्षा 182 रैकं से उत्तीर्ण कर जिले का फहराया परचम


बरेली देवरनियाँ। ब्लाक दमखोदा के बरेली में NET-JRF परीक्षा 2024 में जनपद बरेली के दमखोदा ब्लॉक के ग्राम बंजरिया निवासी सत्यम गंगवार ने भौतिक विज्ञान विषय में 182 रैंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रौशन किया है। सत्यम गंगवार ने पूर्ण शिक्षा बरेली कॉलेज बरेली से प्राप्त की जिन्होंने एमएससी भौतिक विज्ञान परीक्षा 2021 में 79 प्रतिशत से उत्तीर्ण की थी।

उन्होंने बताया उसी समय से वह नीट जीआरएफ की तैयारी में जुट गए। बता दे सत्यम गंगवार के पिता डॉ सी॰ एम॰ गंगवार निहाल श्याम कॉलेज बरखापुर बरेली में प्राचार्य पद पर तथा डॉ पुष्पा रानी गंगवार सी॰ एस॰ एन॰ पीजी कॉलेज हरदोई में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने होनहार छात्र को मुबारकबाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सत्यम गंगवार ने कहा मेरा सपना आई॰आई॰टी॰ से पीएचडी कर अपने गुरजनों का नाम रौशन करना है। कहा सफलता का श्रेय मै अपने गुरु तथा माता-पिता देता हूं ।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!