बरेली। शासन स्तर से नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स का तबादला अमरोहा के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है। वहीं बलरामपुर के सीडीओ संजीव कुमार मौर्य को बरेली का नगर आयुक्त बनाया गया है। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस संजीव कुमार मौर्य मंगलवार शाम तक पदभार ग्रहण करने की संभावना जताई जा रही है। वहीं निधि गुप्ता की भी मंगलवार को ही चार्ज छोड़ कर अमरोहा जाने की उम्मीद है।
तत्कालीन नगर आयुक्त अभिषेक आनंद के तबादले पर जाने पर 16 जुलाई 2022 को निधि गुप्ता वत्स ने बरेली के नगर आयुक्त का चार्ज संभाला था, जिसके बाद उन्होंने ईमानदारी और अपने कार्य में निपुणता के साथ पारदर्शी रूप से कार्य किया था। 26 महीने के कार्यकाल में निधि गुप्ता स्मार्टसिटी के कई प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के साथ ही विकास कार्यो के साथ- साथ स्वच्छता में बेहतर रैक लाने का भी सार्थक प्रयास करती रही थी। अब नवनियुक्त नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उनके सामने अतिक्रमण और लंबित प्रोजेक्ट को विस्तार रूप देना चुनौती भरा होगा।
26 महीने तक नगर आयुक्त के पद पर रहीं निधि गुप्ता ने ईमानदारी के साथ ही भ्रष्टाचार पर अफसर कर्मचारियों को चेतावनी देती रही थी। वार्डो में होने वाले कार्यो को निष्पक्षता के साथ कराए जाने और स्वच्छता के प्रति कार्रवाई की चेतावनी देने के टः कई पार्षदो को वह रास नही आ रही थी। जिस पर कई बार बोर्ड बैठक में हंगामा होने के साथ ही पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त के माध्यम से काम को रफ्तार न दिए जाने का विरोध भी होता रहा था।