बरेली। समाजवादी युवा फ्रंटल के नेतृत्व में होटल किंग हैरिटेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में मेधावी छात्र व शिक्षको का सम्मान किया इस मौके पर नीरज मौर्य ने कहा भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक दार्शनिक व एक कुशल इंजीनियर भी थे उन्होंने मैसूर में वृन्दावन गार्डेन की शानदार परिकल्पना की थी।
प्रो डॉ मोहित भारद्वाज को समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने मोमेंटो व शॉल पहनाकर सम्मानित किया मोहित भारद्वाज ने कहा की समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षको का सम्मान किया है। अरविंद यादव ने कहा जब भी सपा सरकार में आती तो शिक्षकों को और सम्मान मिलता और आगे भी विश्वास दिलाना चाहते है की हम लोग हमेसा आपको सम्मान देते रहेंगे नेताजी मुलायम सिंह यादव जी स्वयं ही शिक्षक रहे है।
वह शिक्षकों के दुःख को समझते थे। शिव चरन कश्यप ने बताया कि दुनियाभर में वही देश आगे बढ़े हैं जहाँ अच्छी शिक्षा है और शिक्षकों का सम्मान होता है बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व स्वामी विवेकानंद से लेकर तमाम महापुरुषों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे है इस मौक़े पर महानगर अध्यक्ष सपा शमीम खां सुल्तानी प्रवीण सिंह ऐरन शुभलेश यादव राजेश अग्रवाल संजीव सक्सेना विक्रांत पाल
अविनांश मिश्रा।
एजाज़ अहमद भुवनेश यादव प्रो डॉ मोहित भारद्वाज अशोक यादव आदेश गुड्डू सूरज यादव अशोक यादव गौरव सक्सेना मयंक शुक्ला मोंटी, जिलापंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव,शिक्षक डॉ पंकज यादव डॉ अज़ीम खा कदीर अहमद डॉ टी एस चौहान
आदि लोग मौजूद रहे।