बरेली। सखी लेडीज़ क्लब ने रविवार को तीज स्पेशल 2024, का आयोजन दोपहर 12-4 शाम तक चौपला स्थित रोटरी भवन में किया। मुख आर्गेनाइजर मोनिका शर्मा और आकश सिंह ने बताया कि हमारा क्लब इस तरह के इवेंट करवाता रहता है, जिससे नई प्रतिभाओं को भी मौका मिले। इससे पहले फनसिटी हवेली में किड्स फैशन शो का आयोजन मी हमारे क्लब के रजिस्टर बच्चों ने अपने टैलेंट के राउंड पर जीतें।
आज हमारा सखी क्लब तीज स्पेशल रोटरी भवन में आयोजित कर रहा है। आज यहां मिस तीज क्वीन और मिसिस तीज क्वीन का चुनाव भी किया जाएगा। विजेताओं को सम्मानित पुरूस्कार देकर किया जाएगा। इसके अलावा तीज और सुहाग से संबंधित गेम्स आदि भी के बाद में सखी क्लब आर्गेनाइजर मोनिका शर्मा और आकाश सिंह भी होंगें। इसकी जानकारी टीम सखी क्लब ने दी।
मुख्य अतिथि डॉ दीक्षा सक्सेना और रूपाली गुप्ता रहीं। वहीं ज्यूरी मेंबर शिखा सक्सेना, मीनाक्षी टंडन , साक्षी मिश्रा, आदि रहीं।
मिस तीज क्वीन का ताज निष्ठा वर्मा के सर सजा और मिसिस तीज क्वीन माधुरी यादव बनीं।फंक्शन में आने वाले सभी महिलाओं को सखी क्लब ने गिफ्ट्स भी दिए।