Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeलक्ष्य द टारगेटशाह शराफत मियां और सकलैन मियां के उर्स में उनके मुरीदों ने...

शाह शराफत मियां और सकलैन मियां के उर्स में उनके मुरीदों ने चादर पेश की

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शाह शराफत मियां और सकलैन मियां के उर्स के परचम कुशाई पर उनके मुरीदों ने चादर पेश की। जानकारी के अनुसार आज जुलूस ए रवीउल अब्बल परचम कुसाई चांद की पहली तारीख पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत शाह सकलैन एकेडमी यूनिट के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के सदर बाबू सकलैनी और मीरगंज तहसील सदर एवं कस्बे की कादरी मस्जिद के इमाम मोहम्मद रोमान उल कादरी साहब के नेतृत्व और उनकी अगुवाई में कस्बा एवं कुरतरा, अगरास, सोहरा, ठिरिया खेतल, रसूला आदि गांव के हजारों लोग फतेहगंज पश्चिमी चौकी के पास सुबह 9 बजे इकट्ठे हुए।

उसके बाद सभी लोग पैदल चलकर लगभग दोपहर 2 बजे बरेली पहुंचे।‌ उसके बाद उन्होंने शाह शराफत मियां और सकलैन मियां की मजार पर चादर पेश की। इस मौके पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के सदर बाबू सकलैनी, तहसील सदर मोहम्मद युसूफ सकलैनी, मोहम्मद शरीफ सकलैनी, मोहम्मद तालिब सकलैनी, मोहम्मद आरिफ सकलैनी, मोहम्मद इलियास सकलैनी, वाजिद सकलैनी, मोहम्मद इकबाल सकलैनी,
रिजवान सकलैनी आदि लोगों जुलूस में शामिल रहे।

शाह शराफत मियां और सकलैन मियां के उर्स के मुबारक मौके पर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी एवं कस्बे के वरिष्ठ कपड़ा व्यापारी ताहिर राजा नूरी, नदीम अंसारी, अकरम खान, हाजी अकील अहमद टाल वाले आदि कस्बे के प्रमुख समाजसेवी यों, गणमान्य लोगों ने भी अपनी अपनी चादर पेश की।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!