बरेली। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के लल्ला मार्केट के पास रोड किनारे मृत युवक के शव से खलबली मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में लगवाया जहां जेब में रखे कीमती काग़दाद की मदद से मृतक शिंख्यता बरेली के थाना भोजीपुरा के गांव शाहिद उर्फ सैदपुर गांव का रहने वाला 37 वर्ष प्रमोद के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया की कोहाड़पीर के पास सौरभ गारमेंट्स नाम की दुकान पर कपड़ों का नौकरी करता था मृतक गांव रोजाना अप डाउन करता था शनिवार देर रात जब घर नहीं पहुंचा तो पुलिस द्वारा जानकारी मिली थी रोड किनारे शव मिला है।
जिसकी शिखायत प्रमोद के रूप में हुई अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक विभाग प्राइवेट नौकरी कर कर अपने घर का पालन पोषण करता था मृत्यु की पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के तीन बच्चे हैं शराब पीने का आदी था फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।