बरेली। प्रेमनगर में लल्ला मार्केट के पास बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रही स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। महिला ने उनका पीछा किया, लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गये मामले की तहरीर प्रेमनगर थाने में दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें दो बदमाशों की तस्वीर और उनकी बाइक कैद हो गई है।
रेकी करने के बाद की बदमाशों ने वारदात
बिहारीपुर सिविल लाइंस की रहने वाली प्रियांशा सक्सेना ने बताया कि वह अपने बेटे अयांश जौहरी को लल्ला मार्केट के पास प्रेम नगर में स्कूल छोड़ने गई थी। शुक्रवार सुबह 7:15 पर वह स्कूटी से लौट रही थी इसी दौरान पीछे से आये दो बाइक सवारी बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और उनकी सोने की चेन लूट ली। चेन में पेंडेंट भी था।
उनका कहना है कि लुटेरे उन्हें काफी देर से ट्रैक कर रहे थे, आशंका है की रेकी करने के बाद लुटेरों ने महिला की चेन लूट ली।
चेक शर्ट पहने था लूटेरा, हल्की थी दाढ़ी
प्रेमनगर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज चेक की। सीसीटीवी फुटेज में बाइक ट्रेस हो गई है, लेकिन बाइक की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। पीछे बैठे युवक की हल्की दाढ़ी थी। उसने चेक शर्ट पहन रखी थी। फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की तलाश में है। इंस्पेक्टर प्रेम नगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है एफआईआर दर्ज की जा रही है।