बरेली शेरगढ़। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत थाना पुलिस ने कस्बे के साथ-साथ क्षेत्र के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बगैर सीट बेल्ट,बगैर हेलमेट तथा बाइकों पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले 12 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। शनिवार को थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान, वर्तमान में प्रचलित एवं आगामी त्योहारों के मुद्देनजर क्षेत्र में जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान संदिग्ध बाइकों तथा चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य है इसकी सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अत्यंत जरूरी है। वाहनों को तेज गति से न दौड़ाएं, छोटे बच्चों को वाहन चलाने को कतई न दें। हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं, धीरे चलें सुरक्षित घर पहुंचे,”जान है तो जहान है। सूझबूझ के साथ धीरे चलें और सुरक्षित घर पहुंचे क्योंकि तेज गति से दौड़ते वाहन हमारे सुरक्षित जीवन को संकट में डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वयं जागरूक हों तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए दूसरों को भी जागरूक करें क्योंकि हमारी जागरूकता ही हमारे सुरक्षित जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि कई बार जल्दी पहुंचने की जिज्ञासा लिए वाहन चालक वाहनों को तेज गति से दौड़ाते हैं जो अपने बहुमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में ट्रैफिक नियमों को अपनाएं और अपने बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा को लेकर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। इस दौरान कस्बे के युवा मंडल विद्यालय तिराहा, टंकी चौराहा, टांडा तिराहा, नगरिया कलां रोड, मवई काजियान, बैरमनगर, नगरिया सोबरनी समेत ग्रामीण अंचलों में बृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, उप निरीक्षक संजय सिंह, मुरारी लाल सैनी, तरुण कुमार, जगबीर सिंह आदि समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।