बरेली। बरेली के कवि एवं रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ एवं दिल्ली की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रेखा झिंगन के महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पानीपत हरियाणा जाने पर वरिष्ठ कवयित्री-उद्योगपति एवं प्रहरी मंच की ग्लोबल प्रेसिडेंट तथा प्रमुख उद्योगपति मुकेश गुप्ता द्वारा परस्पर पुष्प गुच्छों का आदान- प्रदान करके एक दूसरे का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा झिंगन द्वारा अपनी संस्था ‘सहज संभव’ के कार्य- कलापों की पत्रिका भी गुप्ता दंपत्ति को भेंट की गई। श्रीमती शालू गुप्ता द्वारा अपने पानीपत औद्योगिक क्षेत्र स्थित औद्योगिक परिसर का इन दोनों को भ्रमण भी कराया।
श्रीमती रेखा झिंगन द्वारा दिनांक 04 मई को दिल्ली में आयोजित किये जा रहे भव्य महिला सम्मान के कार्यक्रम में गुप्ता दंपत्ति को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।