सीबीगंज। चक्की से सरसों का तेल लेकर लौट रहे एक दलित बालक पर मन्दबुद्धी युवक ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सीबीगंज के गांव मथुरापुर निवासी रमेश सागर ने बताया कि उनका पुत्र आरुष रविवार सुबह करीब 8 बजे गांव के बाहर एक चक्की पर सरसों का तेल लेने गया था जैसे ही वह गांव के बाहर पुलिया के पास पहुंचा कि इसी दौरान एक मन्दबुद्धि युवक जुबैर तिलियापुर निवासी उधर से गुजर रहा था कि सामने से आ रहे बालक को चाकू मार दिया।
जिसमें वह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर व ग्रामीण इकट्ठे हो गए और मौके से भाग रहे आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।