फरीदपुर। श्री आदर्श रामलीला कमेटी फरीदपुर ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने दायित्व समझाने के लिये सभा का आयोजन किया। कमेटी अध्यक्ष ने सभा में सभी पदाधिकारीयों से इस वर्ष के मेला महोत्सव को धूमधाम से मनाने के प्रस्ताव एवं सुझाव रखने की बात कही।
15 अक्टूबर से 47वां श्री रामलीला महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला महोत्सव की तैयारीयों के मद्देनजर श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने मेला अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को सभा आयोजित की। सभा के दौरान रामलीला महोत्सव में पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों से अवगत कराया गया। रामलीला महोत्सव में क्या-क्या और अच्छा हो सकता है इस पर विचार एवं मंथन किया गया। मेला अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल ने कहा मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने कहा मेले के निमंत्रण कार्ड नवदुर्गा में वितरण किए जाएंगे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई एवं प्रबंधन के अतिरिक्त अन्य कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभा में ब्रह्मा शंकर गुप्ता,अनुज पांडे, दिनेश सिंह, सतेंद्र सिंह, बबलू पांडे, उज्जवल, प्रतीक सिंघल,ओमवीर यादव, अजीत सिंह, शैलेश सिंह, संजय अग्रवाल मयंक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विजय भाई आदि के लोग उपस्थित रहे।