क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
बरेली/शेरगढ़। क्षेत्र में भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया इस दौरान बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं भाईयों ने भी प्रफुल्लित हो बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए। रक्षाबंधन को लेकर कस्बे में सुबह से ही भारी गहमागहमी रही।
फल,मिठाई एवं राखियों की जमकर बिक्री हुई। इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 1:30 के बाद शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। क्षेत्र के डेलपुर, रम्पुरा, गहलुइया, नगरिया कलां, बैरमनगर, घाटगांव पहाड़पुर, पिपरिया, बरीपुरा, कस्बापुर, बालपुर, रजपुरा, मोहम्मदपुर, पनबड़िया, मवई काजियान आदि समेत क्षेत्र में रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरेली से फतेहगंज पश्चिमी एवं शाही के रास्ते शेरगढ़ को इलैक्ट्रिक बस चलने से रक्षाबंधन पर पहली बार महिलाओं को फ्री बस यात्रा का लाभ मिलने से महिलाओं ने खुशी जताते हुए शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद अग्रवाल,प्रबंधक भूपराम श्रीवास्तव,चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य ने क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बा समेत क्षेत्र में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ कस्बा समेत ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।