श्रीराम बनवास की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रोता
शेरगढ़। क्षेत्र के गांव नगरिया कलां में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन रविवार को कथावाचक संध्या शास्त्री ने श्रीराम बनवास की कथा का करूणामयी प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है जिनका नाम लेने मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुखद जीवन जीने की ओर उन्मुख किया तथा ऐसे कार्यक्रमों में बढ़कर कर भागीदारी करने को प्रेरित किया। उन्होंने श्रीराम कथा के माध्यम से नारी शक्ति को पतिब्रत धर्म का बोध कराते हुए कहा कि श्रीराम की पितृभक्ति अनुकरणीय है ऐसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कथा का श्रवण करना चाहिए इससे जीवन सफल होता है।
इस दौरान भगवान शिव, भगवान गणेश,श्रीकृष्ण सुदामा की भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली गईं जिन्हें बेहद सराहा गया। इस अवसर पर आयोजक कोमिल प्रसाद राठौर,देवेंद्र राठौर,सोबरनी देवी,सोमवती कश्यप,खुशाली राम राठौर,पंडित आशुतोष शर्मा,जयपाल श्रीवास्तव,चौधरी जसवंत सिंह,भानु प्रताप श्रीवास्तव,रीमेंद्र कुमार गंगवार,क्रांति श्रीवास्तव, संतोष गंगवार,नरायन दास गंगवार,रवि राठौर,मीनू राठौर, वीरपाल राठौर,आदि समेत भारी संख्या में श्रोताओं ने कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।