बरेली। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं उसी दिन उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ की धरती पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ब्लॉक क्यारा इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल द्वारा अपने साथी शिक्षामित्र और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अचल सक्सेना के साथ शिक्षामित्रों से संपर्क किया जा रहा है।
लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर प्रत्येक विद्यालय जा जाकर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है संगठन द्वारा आम शिक्षामित्रों से ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल द्वारा कहा जा रहा है कि यदि किसी शिक्षा मित्र के सामने आर्थिक परेशानी है तो संगठन उसके लिए भी साधन की व्यवस्था करने के लिए तैयार है। लेकिन पांच सितंबर को हर हाल में प्रत्येक शिक्षामित्र का लखनऊ पहुंचना बहुत जरूरी है।
हम सभी को एक जुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी सरकार हमारे दर्द को समझ सकेगी इस संपर्क अभियान में मुख्य रूप से सूरज सक्सेना, कप्तान सिंह, विजय सिंह, अचल सक्सेना, पूरन सिंह, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर ने हिस्सा लिया। आम शिक्षामित्र से संपर्क करते हुए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अचल सक्सेना ने कहा कि हम सभी ने सरकार के सामने अपनी बात को हर तरह से रख कर देख लिया है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अब हमें एकजुटता का परिचय देते हुए लखनऊ की धरती पर एक बार फिर दृढ़ संकल्पित होते हुए अपने मांग पत्र को सरकार के सामने अपनी पूरी ताकत के साथ रखना होगा। उन्होंने कहा कि वह न्याय पंचायत स्तर पर पांच सितंबर को होने वाले विशाल शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन को लेकर एक-एक शिक्षा मित्र तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।
जिससे प्रत्येक शिक्षामित्र जिस भी साधन से उचित समझे वह उस साधन से लखनऊ की धरती पर पहुंच कर शिक्षामित्र संगठन के साथ मिलकर आम शिक्षा मित्र के भविष्य की लड़ाई में हिस्सा ले सके।