बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या में सुधार नहीं हो रहा है जिसके चलते सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग की हेल्पलाइन से लेकर एक्स पर शिकायत कर रहे हैं। विभाग के एमडी आशीष गोयल ने भी बरेली के अफसरों को सुधार की चेतवानी दी थी, लेकिन सुधार न होने पर फटकार लगाई थी। मगर, इसके बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ यहां आठ घंटे से अधिक की कटौती होने की बात सामने आ रही है। शहर से लेकर देहात तक में बिजली कटौती और लोकल फाल्ट की समस्या बरकरार है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और उनका स्टाफ बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय समीक्षा के बाद चीफ इंजीनियर रण विजय सिंह ने 12 जूनियर इंजीनियर का ट्रांसफर किया है। सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है कि बिजली कटौती होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (एमवीवीसीएल) में बरेली की शिकायत काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हीं बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों के बाद बड़ा फेरबदल किया गया है। मुख्य अभियंता ने शाहजहांपुर रोड स्थित नकटिया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात वीरु सिंह को फरीदपुर तहसील उपकेंद्र पर भेजा गया है। सुशील को नकटिया विद्युत उपकेंद्र, आबिद हुसैन को नदोसी विद्युत उपकेंद्र और फतेहगंज पश्चिमी विद्युत उपकेंद्र पर पोस्ट किया गया है।
चीफ इंजीनियर ने शहर के सीबीगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अजय कुमार को देहात के रिठौरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनाती की है। इसके साथ ही बरेली देहात के शेरगढ़ विद्युत उपकेंद्र से रामदेव वर्मा को भुता विद्युत उपकेंद्र पर भेजा गया है। भुता से संतोष शर्मा को शेरगढ़, रिछा उपकेंद्र से रमेश चंद्र को पडेरा, पडेरा उपकेंद्र से अरविंद कुमार को रिछा उपकेंद्र पर भेजा गया है। अलोक प्रजापति को जगतपुर से कांधरपुर उपकेंद्र पर तैनात किया गया है।
अजय यादव को कांधरपुर जगत्पुर उपकेंद्र, पंकज शर्मा को महानगर से शाहदाना उपकेंद्र पर तैनाती दी गई है। रवि भटनागर को शाहदाना से महानगर उपकेंद्र पर तैनाती दी गई है।