बनाई गई 444 पोलिंग पार्टियां, परसाखेड़ा के वेयर हाउस से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक अफसरों ने की रवाना
403 पोलिंग बूथों पर 370637 मतदाता डालेंगे वोट
बरेली। पीलीभीत लोकसभा संसदीय सीट के बहेड़ी विधानसभा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए गुरुवार को पासारखेड़ा स्थित वेयर हाउस से 444 पोलिस पॉर्टयों को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। चुनाव में 1750 कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है जो कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराएंगे। पोलिंग पार्टी को ले जाने वाले वाहन चालकों को माई बूथ ऐप डाउनलोड कराने के बाद ही कर्मचारियों को लेकर बाहन चालक रवाना हुए। ड्यूटी पर जाने वाले वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस किया गया है।
मथुरापुर और परसाखेड़ा के बीच भीषण जाम फंसी रही एंबुलेंस
रूट डायवर्जन के चलते वाहनों का आवागमन रहा प्रतिबंधित, लगा जाम। बहेड़ी विधानसभा में पहले चरण में कल 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए परसाखेडा स्थित एफ सी आई गोदाम से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की वजह से मिनी वाईपास से रामपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को 2 बजे तक प्रतिबंधित किया गया था। इस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब लोगों को हाईवे से नहीं निकलने दिया गया तब लोग अपने वाहनों को लेकर गांव देहात की सड़कों से निकलते हुए दिखाई दिए वही कुछ एम्बुलेंस हाईवे पर जाम में फंसी हुई नजर आई। घंटों के जाम के कारण मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।