बरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोलिंग पार्टियों को नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी कर कहा गया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कर्मियों को मतदान दिवस पर भोजन एवं सूक्ष्म जलपान उपलब्ध कराये जाने के लिए मतदान केन्द्रों पर दिनांक 18 अप्रैल व 19 अप्रैल 2024 को विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों द्वारा निर्धारित निम्न मेन्यू के अनुसार भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा।
पोलिंग पार्टी के मतदेय स्थल पर पहुंचने पर चाय व बिस्किट के लिए 10 रुपए, रात्रि भोजन में रोटी/पूड़ी, दाल, चावल, सब्जी (आलू, मटर, टमाटर), सलाद (मूली/प्याज/टमाटर/हरी मिर्च/नीबू आदि) के लिए 60 रुपए सुबह के नाश्ते में पूड़ी-सब्जी के लिए 25 रूपए दोपहर के भोजन में रोटी/पूड़ी, दाल, चावल, सब्जी (आलू, मटर, टमाटर) की, सलाद (मूली/प्याज/टमाटर/हरी मिर्च/नीबू आदि) हेतु 60 रुपए इसके बाद नाश्ते में चाय व बिस्किट के लिए 10 रुपए निर्धारित किए गए है।
बीएसए संजय सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा है कि ऐसे विद्यालय जहां पोलिंग बूथ बनाया गया है, उनमे कार्यरत रसोईयों को खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से सूचित कर दें कि वह निर्धारित तिथि एवं समय पर विद्यालय में रहकर भोजन की व्यवस्था पोलिंग पार्टी के लिए कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यदि किसी पोलिंग बूथ पर रसोइया आवश्यकता के अनुसार नहीं है तो ऐसी स्थिति में निकटतम (जहां पोलिंग बूथ नहीं है) की रसोइयों को उस बूथ पर कार्य करने के लिए निर्देशित करें।