नवाबगंज पुलिस की कार्यवाही से वारंटियों में मचा हडकप
बरेली। पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल राजकुमार शर्मा ने पुलिस टीमें बनाकर वारंटियों की धर पकड़ के लिए रवाना किया। पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर ग्राम माधोपुर का नेमचंद पुत्र राजा नाम, ग्राम कचनारी का राजा राम पुत्र बालक राम, कचनारी का ही हरिशंकर पुत्र सुम्मेरी, मोहल्ला काहरान का सुमित गौड़ पुत्र नरेंद्र गौड़, बाईपास रोड का नूरसेन पुत्र बुन्दन, ग्राम ईंधजागीर का प्रेम शंकर पुत्र जमुना प्रसाद, मोहल्ला सराय का फरीद पुत्र मल्लू, ग्राम रिछौला।
किफायतुल्ला का लईक पुत्र खलील अहमद, यहीं का शमसुल हसन पुत्र निसार व आरिफ पुत्र अशरफ, ग्राम टांडा सादात के अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल मलिक, नूर फिदा पुत्र लईक अहमद व यहीं का रईस अहमद पुत्र छोटे, ग्राम रानीगंज का मंगली प्रसाद पुत्र मूलचंद, इसी गांव के हरीश पुत्र मंगली को गिरफ्तार कर समस्त कानूनी कार्रवाई पूरी करके संबंधित न्यायालय के सामने पेश किया पुलिस की इस कार्रवाई से वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है।