बरेली। उर्स-ए-रजवी में शामिल होने आए एक जायरीन ने वापस लौटते समय फिलिस्तीन का झंडा फहराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर शिकायत की थी।
हिंमाशु पटेल ने एक्स पर शिकायत करते हुए एडीजी जोन बरेली, डीजीपी यूपी, बरेली पुलिस, सीएम ऑफिस यूपी को वीडियो टैग करते हुए लिखा था कि ‘कोतवाली क्षेत्र के अयूब खां चौराहे पर उर्स में आएं लोगों ने सरदार पटेल चौक पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा किसकी परमिशन से यह सब हुआ।
मामले में झंडा लहराने वाले लोगो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करे।’ एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को सौंपी थी। कोतवाली पुलिस ने रविवार को मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सीओ द्वितीय संदीप कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी।