बहेड़ी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भिविन्न धाराओं में
मुकदमा किया कायम। क्षेत्र के गांव तिलमाची निवासी राहुल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर बीती 14 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर में बैठा हुआ था कि अचानक से गांव के ही प्रेमपाल, राहुल, सुमित, सोमपाल, विकास व रावेन्द्र हाथों में लाठी डण्डे व तंमचा लेकर घर में घुस आये और आते ही उसको माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो प्रेमपाल ने जान से मारने की नीयत से उसपर चाकू से हमला कर दिया।
जो बचाव के कारण उसके हाथ में लग गया। इस दौरान विरोधियों द्वारा फायर करने पर आस-पास के लोग आ गये जिन्हें देखकर उक्त लोग आइंदा देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।