Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशइनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ आगामी करवाचौथ व्रत के...

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ आगामी करवाचौथ व्रत के लिए मेहंदी कार्यक्रम

सीबीगंज बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से “सी इज फिट एंड ग्लोइंग” की थीम पर आगामी करवाचौथ पर्व के लिए मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फनसिटी डायरेक्टर अमिता अग्रवाल, बरेली लेडीज क्लब डायरेक्टर नजमा खान और इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता रही। इस अवसर पर सहयोगी क्लब इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क क्लब, इनर व्हील दिव्य शक्ति क्लब, बरेली इनर व्हील मर्करी क्लब, इनर व्हील क्लब साउथ ग्लोरी क्लब, इनर व्हील बेस्ट ग्लोरी क्लब द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए अपने पति की दीर्घायु के लिए बहुत ही पवित्र त्यौहार होता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर शाम को चांद देखकर ही व्रत खोलती है इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी भी लगाई गई एवं महिलाओं को व्रत की महत्ता के विषय में भी बताया गया।

इस अवसर पर रजनी अग्रवाल एवं नीलू मिश्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रेसर का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर महिलाओं को मेहंदी लगाना भी सिखाया गया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और इस मेहंदी लगाने से अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सके डॉ मधु गुप्ता ने बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से एक अनमोल मुहिम उन लोगों के लिए चलाई जा रही है, जिससे मध्यम वर्ग की लड़कियों द्वारा मेहंदी लगवाकर उनकी आर्थिक मदद की गई है।

ताकि ये अपना पालन पोषण अच्छे से कर सके और इस पावन त्यौहार को हंसी खुशी मना सके। इस अवसर पर मयूर चेरिटेबल ट्रस्ट के विमल अग्रवाल रेणु अग्रवाल, अफ़्ज़ा, चार्टर सेक्रेटरी डॉक्टर ममता, वैशाली, कमलेश वैश्य, विशाल, हिना सक्सेना, सुनीता पांडे, स्मिता भदौरिया, रचना सक्सेना, अनुराधा सिंघल, अंजू, ज्योति, मीना, ललिता, रीना, ममता, डॉक्टर कविता, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!