Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसड़कों के किनारे गंदगी का अंबार, नगर निगम के सफाई कर्मचारी नहीं...

सड़कों के किनारे गंदगी का अंबार, नगर निगम के सफाई कर्मचारी नहीं सुनने को तैयार

बरेली। संचारी रोग नियंत्रण के लिए जिले में तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन नगर निगम के वार्ड 22 खलीलपुर में संचारी रोगों से निपटने के लिए कितना काम हो रहा है इसका अंदाजा सड़कों के किनारे नाली के कीचड़ को देखकर साफ लगाया जा सकता है। संचारी रोग नियंत्रण में खास तौर से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी या जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो, लेकिन तमाम निर्देशों के बावजूद सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर में गंदगी का अंबार जगह-जगह साफ देखा जा सकता है।

दरअसल सीबीगंज के वार्ड 22 खलीलपुर में सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर सफाई का काम नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता परेशान है लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बात की शिकायत सफाई नायक रवि से भी की, लेकिन वह भी सुनने को तैयार नहीं है। उल्टा सफाई नायक रवि द्वारा यह कह कर टालमटोल कर दिया जाता है कि यह काम हमारा नही है, इस काम के लिए सड़क बनाने वाली संस्था या ठेकेदार ही जिम्मेदार है क्योंकि सड़क बनाते समय नालियों में जो भी रेता बजरी या ईट पत्थर, मलबा इत्यादि चले जाते हैं उसकी सफाई की जिम्मेदारी उसी की बनती है हमारी नही।

वही इस मामले पर नगर निगम के जेई विकास साहू से बात हुई तो वह भी टालमटोल करते हुए दिखाई दिए। इस प्रकार की क्षेत्र में हो रही गंदगी के कारण तमाम बीमारियों के पनपने का डर बना हुआ है, इसको लेकर क्षेत्रीय पार्षद रचित गुप्ता के परिवार जनो ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ 1076 पर कई बार शिकायत भी की, लेकिन उसका भी सफाई कर्मचारियों के साथ नगर निगम के जेई और ठेकेदार राधे तिवारी पर कोई असर नही हुआ। जिस कारण आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!