बरेली। मोहल्ला कटघर निकट रेलवे पुलिया थाना किला निवासी दर्जनों लोगों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि उन सब के मकान उत्तर रेलवे की लाइन के किनारे काफी पूर्व समय के बने है वह रेलवे किनारे पढ़ी सरकारी सड़क से काफी समय से आते जाते है इस रास्ते के अलावा उन लोगों के निकलने के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है। परन्तु अब उत्तर रेलवे वहाँ दीवार लगाकर इस सड़क को बन्द करना चाहते है एक आम रास्ते पर पाईप लाईन पड़ी हुई है तथा विद्युत विभाग के खम्बे भी खड़े हुए है
वह लोग विगत 30-40 साल से इस रास्ते का उपयोग करते चले आ रहे हैं उन लोगों के मकानों के दरवाजे भी इस कच्ची सड़क पर खुले हुए है। यदि वह रास्ता रेलवे वालों ने बन्द कर दिया तो उन लोगों के निकलने के लिए कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। तथा लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस कारण क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उन लोगों को सिर्फ निकलने के लिए रास्ता रेलवे विभाग से दिलवाया जायें जिससे कि वह लोग इस रास्ते का उपयोग पूर्व की भांति कर सके।
ज्ञापन देने वालों में अभिषेक गुप्ता, वीरपाल, राजेंद्र, अनिल कुमार, हरपाल, पुष्पा देवी, पूजा, ओमवती, अनीता, अलक, मनोज कुमार, अरुण, राजकुमार, सत्य प्रकाश आदि लोक उपस्थित रहे।