बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में पॉल्यूशन मुक्त कराने का काम कर रही है वही दूसरी ओर पॉल्यूशन विभाग प्रदूषण को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहा है, पॉल्यूशन विभाग की मिली भगत सामने आई है।
बरेली पूरे जिले में बिना मानकों के ईट भट्टे संचालित है कुछ ही में जिक जैक चिमनिया लगी हुई है बाकी सब बिना मानक के प्रदूषण विभाग की मिली भगत से संचालित है कई भट्टों के ठीक बराबर में घनी बस्ती है जिसमे हजारों लोग रहते हैं, भट्टो की चिमनी से निकलने वाला धुंआ लोगों को अंधा कर रहा है लोगो का रहना दुभर हो गया है छत पर काली प्रदूषण की परत बन जाती है जिससे निवासी दमा की बीमारी का शिकार हो रहे हैं लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। पॉल्यूशन विभाग अवैध भटृटो पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहा है।
बिना मानक भट्टे पूरी तरह से अवैध और बेबुनियाद है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तथा कमिश्नर, जिला अधिकारी, मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं लेकिन बरेली का प्रदूषण विभाग मोटी कमाई के चलते जनता के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मामला नरियावल, बिथरी चैनपुर रोड पर अनगिनत ईट भट्टे हैं अब देखना यह होगा कि इस पर पॉल्यूशन विभाग कोई कार्रवाई करता है या फिर मामले को ठंडा बस्ते में डाल देता है।