कम्प्यूटर आपरेटर रहता है सीट से गायब, कई कई घंटे महिलाएं करती है इंतजार
बरेली। सैकड़ों विधवाओं के खाते में पेंशन की किस्त नहीं भेजी गई है जिस कारण वह कलेक्ट्रेट में स्थित डीपीओ आफिस के बरामदे में सुबह दस बजे आकर पेंशन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उनकी नजर कम्प्यूटर आपरेटर बाबू को तलाशती देखी जाती है। कई कई घंटे के इंतजार के बाद महिलाओं का आरोप है कि वो ये कहकर टाल देता है कि लखनऊ से पेंशन रूकी है जिससे मायूस होकर महिलाएं अपने अपने घरों में लिए रवाना हो जाती है।
चाहवाई निवासी शांति देवी ने बताया कि उनकी पेंशन कई महीने से नहीं आ रही है आधर भी लिंक करवा दिया है यहां पर कई दिनों से चक्कर लगा रहे है बाबू कभी बैठता है कभी नहीं जब कभी मिल जाता है तो ये कहकर टाल देता है कि तुम रोज रोज क्यों आती हो तुम्हारी पेंशन लखनऊ से अपडेट होकर खाते में पहुंच जाएगी। डीपीओ से शिकायत करने केबाद भी विधवाओंको कोई आश्वासन के अलावा नहीं दिया जाता है जिस कारण विधवाएं परेशान होकर सुबह से शाम तक काम काज छोडकर पेंशन के इंतजार में भटकती हुई दिखाई देती है।