बरेली। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए पटेल ने जी तोड़ कोशिश की: प्रो. वसीम बरेली मानव सेवा क्लब की ओर से एक गोष्ठी बुधवार को मोहल्ला फूटा दरवाजा में हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए मशहूर शायर प्रो.वसीम बरेलवी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरूष सरदार पटेल ने जी तोड़ कोशिश की। कार्यक्रम का प्रारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
कवि और साहित्यकार इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल होते तो देश का नक्शा ही कुछ और होता क्लब के अध्यक्ष ने गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि सरदार पटेल की हम 149 वीं जयंती मना रहे हैं यह बहुत ही गौरव की बात है। गोष्ठी में सुरेश रस्तोगी, फरीद,सर्वेश,प्रकाश,अनिता,अरुणा मौजूद रहे।