बरेली। एक महिला के पति की मृत्यु होने के बाद उसके पार्टनर ने उसका हिस्सा हड़प लिया। उसके बाद वह महिला को उत्पीड़न परेशान करने लगा। इस मामले में महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। इज्जतनगर के आफिसर्स इन्क्लेव विस्तार कर्मचारी नगर की रहने वाली ललिता मिश्रा पत्नी स्व० अनुराग मिश्रा ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके वृद्ध सास एवं ससुर हैं। उसके पति की दिनांक दिसंबर 2023 को कैंसर से मृत्यु हो गयी। वह वकालत पास थे व वकालत के साथ साथ वह व्यापार करना चाहते थे। उनकी मुलाकात शलभ पथिक उर्फ शलम शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी कर्मचारी नगर थाना।
इज्जतनगर से हुई। महिला के पति गोविन्द मेडिकल स्टोर के नाम से 50 प्रतिशत के पार्टनर के रूप में अस्पताल में यह मेडिकल स्टोर चलाते थे। इस अस्पताल को शलभ पथिक उर्फ शलभ शर्मा के सगे बड़े भाई डा० सौरभ अन्जान उर्फ सौरन शर्मा चलाते हैं। अस्पताल में पैथोलॉजी लैव एवं एक्स-रे मशीन को लगाने को उसके पति से रूपये लगवाये। महिला के पति द्वारा अस्पताल में मेडिकल स्टोर में तथा अस्पताल के विस्तार में 40 लाख रूपये लगाये हैं।
उसके पति के अचानक बीमार होने व कैंसर का पता चलने पर जून 2023 से लेकर नवम्बर 2023 तक कई बार उसने वा उसके ससुर एवं उसके पति ने शलभ शर्मा एवं डा० सौरभ शर्मा से अपने पति के इलाज हेतु रूपये मांगे तो देने से इन्कार एवं टालमटोल करते रहे। पति की मृत्यु के बाद शलभ पथिक उर्फ शलभ शर्मा ने मेडिकल स्टोर पर कब्जा कर लिया उसमें लगी 20 लाख रूपये की मेरे पति की धनराशि को हड़प लिया। डा० सौरभ अन्जान उर्फ सौरभ शर्मा ने अस्पताल में लगाये 20 लाख रूपये हड़प लिये। मैं अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लिए मारी-मारी फिर रही हूँ। इस मामले में महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।